नाना पाटेकर ,प्रियांशु चटर्जी ,अभिषेक रे ,शेखर एस झा ,श्रेया नारायण ,श्रुति मराठे ,भूमि त्रिवेदी हिंदी फिल्म वेडिंग एनीवर्सरी के ऑडियो रिलीज़ पर जुहू के सन एंड सैंड होटल आये। 

वी के प्रोडक्शंस  किशोर बांदेकर और निर्देशक शेखर एस झा ने अपने हिंदी फिल्म वेडिंग एनीवर्सरी के ऑडियो रिलीज़ पर जुहू के सन एंड सैंड होटल में मेहमानों को आमंत्रित किया। नाना पाटेकर खास इस इवेंट के लिए मुम्बई आये.संगीतकार अभिषेक रे और सिंगर्स भूमि त्रिवेदी और अभिनन्दा सरकार ने मीडिया और मेहमानों के लिए फिल्म के गीत गाये।

        

बाद में फिल्म के सारे गाने और ट्रेलर दिखाये गए। श्रेया नारायण ने शो को होस्ट किया और सभी को फिल्म के बारे में बताया। भरत शाह ,प्रियांशु चटर्जी ,श्रुति मराठे ,श्रुति शर्मा ,संकेत ,राशिद इक़बाल ,शांति भूषण रे ,संकेत और कई लोग इस इवेंट में आये। नाना पाटेकर ने मीडिया को फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत रिलीज़ किया है। फिल्म १७ फ़रवरी को रिलीज़ होगी।


Random Photos

SHADMAN KHAN Honoured With DADASAHEB PHALKE ICON AWARDS 2019... Posted by author icon admin Oct 7th, 2019 | Comments Off on SHADMAN KHAN Honoured With DADASAHEB PHALKE ICON AWARDS 2019