मुहूर्त के साथ ‘वंश ‘ की शूटिंग शुरू 

माँ अंबे भवानी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म भोजपुरी फिल्म ‘वंश ‘ का मुहूर्त होटल राज रामगढ़ में किया गया .फिल्म के निर्देशक कासिफ रज्जा ने बताया की ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे दो भाई एक ही लड़की से प्यार करते है ,वह लड़की किसे मिलती है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.इसमें प्यार इमोशन ड्रामा फाइट ,और सीमा सिंह का आइटम सांग भी है.इस फिल्म के सहायक निर्देशक अर्जुन ग्रोवर और जसवीर कौर है .फिल्म के निर्माता और हीरो विनोद सिंह ,शिवा,हीरोइन जया पांडेय ,विलेन कमरान खान ,है .इस फिल्म के संगीतकार चिंटू मिश्र,गीतकार धर्मेन्द्र चौबे,स्क्रिप्ट राइटर बेलाल गुरु ,आर्ट डायरेक्टर श्याम संस्कार,ड्रेस मेन पंकज कुमार,डीओपी आदित्य कुमार,फोटोग्राफर मंटू सिन्हा ,लाइटमेन धर्मेन्द्र कुमार,है.प्रोडक्शन मैनेजर परवेज टेलर है.

फिल्म के सहायक कलाकार विमल शर्मा ,पूनम देवी ,अरुण सिंह ,राजेश सिंह,शुभांगी सिंह,जीतू कुमार,आदि है.फिल्म के मुहूर्त के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है .जो रामगढ के विभिन स्थलों पर की जाएगी.बुधवार को फिल्म की शूटिंग सिरका में किया गया .


Random Photos

Magic Mountain – India’s Largest Amusement Park Now In Lonavala !... Posted by author icon admin Jan 14th, 2020 | Comments Off on Magic Mountain – India’s Largest Amusement Park Now In Lonavala !