संचिति सकट ने पहला बॉलीवुड गीत जॉली गुड फेलो संगीतकार मीत ब्रदर्स के साथ फिल्म जॉली एल एल बी २ के लिए गाया। 

संचिति सकट जिसने अभी तक कई भाषा में एल्बम और फिल्म गीत गाये ,उन्हें अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म जॉली एल एल बी २ में कुछ लाइन गाने का मौका मिला है। उन्हें ब्रेक दिया है जानेमाने संगीतकार मीत ब्रदर्स ने। गीत के बोल हैं जॉली इस गुड फेलो। इस गीत को बड़ी ही रंगीन रंगों के साथ गणेश आचार्य ने शूट किया है। इस गीत के रिलीज़ के बाद संचिति सकट मीत ब्रदर्स और गीतकार शब्बीर अहमद को बधाई देने और आशिर्वाद लेने अँधेरी के स्टूडियो में गयी। 


Random Photos

Ellisbridge Gymkhana Ahmedabad Celebrations Republic Day 2020... Posted by author icon admin Jan 28th, 2020 | Comments Off on Ellisbridge Gymkhana Ahmedabad Celebrations Republic Day 2020