नंबर वन तन्वी फाइनेंस कंपनी मल्टी मीडिया इस साल 2 नई बड़ी फिल्मो का निर्माण करेगी !

भोजपुरी फिल्मो में कई बड़ी -बड़ी फाइनेंस कंपनिया है उन में जो आज कल सबसे ज्यादा फिल्मो को फाइनेंस करती है जो आज के समय में नंबर वन की पोजिशन में है वो है तन्वी मल्टी मीडिया जो दीपक शाह की कंपनी है ! ऐसे तो तन्वी मल्टी मीडिया ने कई बड़ी फिल्मो का निर्माण किया है पर इस साल दो और नई फिल्मो का निर्माण करने जा रही है जिस के स्टारकास्ट भी बड़े होंगे जल्द ही फिल्म के नाम और स्टारकास्ट की घोषणा की जाएगी ! साल 2017 की पहली भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल स्टारर ”मेहन्दी लगा कर रखना” को भी तन्वी मल्टी मीडिया फाइनेंस किया है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म के अच्छे रेस्पांस से दीपक शाह काफी खुस नजर आ रहें है !

साल 2016 में रिलीज़ भोजपुरी फिल्म देव पांडेय निर्देशित ”इच्छाधारी” ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था बॉक्स ऑफिस पर जिस के स्टार यश कुमार और रानी चटर्जी थी ! आज के समय में सभी बड़ी फिल्मो को तन्वी मल्टी मीडिया ही फाइनेंस करती है सभी कंपनिया को पीछे छोड़ कर आगे भाग रही है तन्वी मल्टी मीडिया कंपनी ! यश कुमार स्टारर और पराग पाटिल निर्देशित भोजपुरी फिल्म ”कसम पैदा करने वाले की” बन कर तैयार है जो जल्द ही रिलीज़ किया जायेगा ! दीपक शाह ने बताया की मैं भोजपुरी फिल्मो को कारपोरेट अस्तर पर देखना चाहता हु हमारी भोजपुरी फिल्मे भी मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ हो अगर हमारी सरकार सहयोग करे तो जल्द ही ये काम पूरा हो सकता है ! मैं हमेश अच्छे फिल्मो का निर्माण करूँगा जिस को सभी लोग देख सके !


Random Photos

Narendra Modi Fan Club Organised GHUME ENO GARBO Celebration Of Honorable PM Narendra Modi’s 69th Birthday... Posted by author icon admin Sep 18th, 2019 | Comments Off on Narendra Modi Fan Club Organised GHUME ENO GARBO Celebration Of Honorable PM Narendra Modi’s 69th Birthday