एंटर 10 ने जारी किया आतंकवादी का संगीत 

 

अपने लॉंचिंग से ही भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चित हुई म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने होली पर रिलीज होने जा रही सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , शुभी शर्मा अभिनीत फिल्म आतंकवादी का संगीत और ट्रेलर जारी किया है । श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित आतंकवादी के निर्देशक हैं एम आई राज ,  निर्माता हैं प्रेम राय जबकि कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं ।  आतंकवादी में खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा के साथ बॉलीवुड के चर्चित खलनायक रंजीत, बालकलाकार श्रेयस राय, मनोज टाईगर, गोपाल राय, अवधेश मिश्रा , करण पांडे, अनूप अरोड़ा, जय सिंह, प्रिया सिंह,लोटा तिवारी, अभय राय ,जसवीर सिंह जस्सी जैसे नामी गिरामी अभिनेता है ।

आतंकवादी के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , जिन्होंने हर गानों को मनोरंजन की चाशनी में भिगो कर पेश किया है जो भोजपुरी संगीत के दीवानों को बहुत पसंद आ रहा है । फिल्म के गीतकार हैं प्यारेलाल कवि और आज़ाद सिंह । उल्लेखनीय है कि एंटर 10 म्यूजिक ने इस फिल्म के गानों को जन जन तक पहुचाने के लिए भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा , दंगल और एंटर 10 पर प्रमोशन का एक वृहद् प्लान बनाया है , जिसमे एपिसोडिक साक्षात्कार से लेकर बिहाइंड द सीन की बातों को शामिल किया जाएगा ।


Random Photos

Anjali Pandey And Hiten Tejwani Starrer Movie MUDDA 370 J&K Second Poster Released Film releasing soon... Posted by author icon admin Nov 3rd, 2019 | Comments Off on Anjali Pandey And Hiten Tejwani Starrer Movie MUDDA 370 J&K Second Poster Released Film releasing soon