24 फरवरी को रिलीज होगी रंग 

एक्शन , इमोशन और रोमांस से भरपूर फिल्म रंग आगामी 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है । संगीतमय फिल्म रंग के सभी गाने पहले ही भोजपुरिया दर्शको की जुबान पर चढ़ गई है , यही नहीं रंग भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके पोस्टर की जबरदस्त तारीफ़ हुई है ।उल्लेखनीय है कि डी जे मूवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता दीपक जैन और निर्देशक बाली है । फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू व रीतिका के साथ विराज भट्ट , संजय पांडे, उमेश सिंह , संजय वर्मा , गोपाल राय , जमाल खान , वैभव राय , पलक तिवारी, सोनिया मिश्रा , प्रिया पांडे , डॉ यादवेंद्र यादव , श्रद्धा नवल आदि मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा सीमा सिंह , ग्लोरी और पूनम गौतम ने भी अपने नृत्यों का जलवा इस फिल्म में बिखेरा है  ।

रंग के लेखक है सुरेन्द्र मिश्रा ,  संगीतकार हैं मधुकर आनंद , सिनेमेटोग्राफर हैं जग्विन्दर सिंह हुण्डल, संपादक है धरम सोनी ,  एक्शन डायरेक्टर हैं हीरा यादव , प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज विश्वकर्मा और कला निर्देशक विजय दास  और प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता दीपक जैन ने बताया कि फिल्म इसी महीने दर्शको के बीच होगी ।


Random Photos

Actress Neha Dhupia Fecilitated Life Coach Dr Naavnidhi K Wadhwa With Times Power Women Awards For The Year 2019... Posted by author icon admin Sep 10th, 2019 | Comments Off on Actress Neha Dhupia Fecilitated Life Coach Dr Naavnidhi K Wadhwa With Times Power Women Awards For The Year 2019