हिंदी फिल्म राजा अबरोडिया का महूरत अँधेरी के बाल भवन एन जी ओ की बच्चियों के साथ हुआ। 

शबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला ने अपनी हिंदी फिल्म ‘राजा अबरोडिया ’का महूरत अँधेरी के बाल भवन एन जी ओ में किया जहाँ इन्होंने अपनी फिल्म की कास्ट और क्रू को आमंत्रित किया। मिस इंडिया फाइनलिस्ट वैष्णवी पटवर्धन ,मिस दिवा अलंकृता बोरा ,रोबिन सोही और हैरी वर्मा जो फिल्म के कलाकार हैं इस महूरत पे आये जहाँ सभी ने मिलकर एक केक काटा और बच्चियों को ढेर सारे गिफ्ट दिए। लखविंदर शबला ने मीडिया को बताया की फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा अबरोडिया’ एक  रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। इन दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन,कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।

  


Random Photos

Krushna Abhisheks’s Starrer O-Pushpa I Hate Tears First Look Released... Posted by author icon admin Nov 14th, 2019 | Comments Off on Krushna Abhisheks’s Starrer O-Pushpa I Hate Tears First Look Released