अलंकृता बोरा जो २०१६ की मिस दिवा थीं ,इन्होंने लखविंदर साबला की हिंदी फिल्म राजा अबरोडिया साइन की। 

अलंकृता बोरा जो २०१६ की मिस दिवा,इंटरनेशनल डांसर फ्रॉम दुबई ,मिस ब्यूटी फेस ऑफ़ २०१६ ,मिस नार्थईस्ट ने लखविंदर साबला की हिंदी फिल्म राजा अबरोडिया साइन की.इस फिल्म में अलंकृता ट्विंकल का किरदार करेंगी। अपने किरदार के बारे में अलंकृता ने बताया की -मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी मेरा किरदार फन लविंग ,बबली  और चियरफुल है।

शबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला फिल्म ‘राजा एब्रोडिया’ बना रहे है। फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा एब्रोडिया’ की रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। इन दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन,कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।

  


Random Photos

Celebrity Singer Mr. Abhijeet Bhattacharya supports WEE – Women Entrepreneurs Enclave... Posted by author icon admin Feb 2nd, 2020 | Comments Off on Celebrity Singer Mr. Abhijeet Bhattacharya supports WEE – Women Entrepreneurs Enclave