 
		
		 
		
		 
				 
			भोजपुरी जगत को बहुचर्चित म्यूजिक कंपनी एंटर 10 म्यूजिक ने होली पर रिलीज हो रही निर्माता प्रेम राय निर्देशक एम आई राज की सुपर स्टार खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा अभिनीत फिल्म आतंकवादी का टीजर रिलीज़ कर दिया है । रिलीज के कुछ ही घंटों में टीजर का व्हाट्सएप्प वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । इस डेढ़ मिनट के टीजर में खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा को आतंकवादी की भेष भूषा में दिखाया गया है । बॉलीवुड के जाने माने खलनायक रंजीत पाकिस्तानी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं । खेसारी लाल आतंकी भले ही हों पर जब रंजीत द्वारा हिंदुस्तान के खिलाफ करवाई की बात कही जाती है तो उसमें देश प्रेम की भावना नज़र आती है। टीजर में वी ऍफ़ एक्स इफेक्ट काफी खूबसूरत नज़र आता है और प्रतीत होता है फिल्म को खूबसूरती से फिल्माया गया है ।
श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित आतंकवादी के निर्देशक हैं एम आई राज , निर्माता हैं प्रेम राय जबकि कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं । आतंकवादी में खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा के साथ बॉलीवुड के चर्चित खलनायक रंजीत, बालकलाकार श्रेयस राय, मनोज टाईगर, गोपाल राय, अवधेश मिश्रा , करण पांडे, अनूप अरोड़ा, जय सिंह, प्रिया सिंह,लोटा तिवारी, अभय राय ,जसवीर सिंह जस्सी जैसे नामी गिरामी अभिनेता है । आतंकवादी के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , जिन्होंने हर गानों को मनोरंजन की चाशनी में भिगो कर पेश किया है जो भोजपुरी संगीत के दीवानों को बहुत पसंद आ रहा है । फिल्म के गीतकार हैं प्यारेलाल कवि और आज़ाद सिंह । उल्लेखनीय है कि एंटर 10 म्यूजिक ने इस फिल्म के गानों को जन जन तक पहुचाने के लिए भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा , दंगल और एंटर 10 पर जम कर प्रोमोशन कर रही है जिसका फायदा भी हो रहा है ।
 admin                 
                Dec 5th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Dec 5th, 2021                |
                no responses                  admin                 
                Mar 13th, 2024                |
                no responses
                admin                 
                Mar 13th, 2024                |
                no responses