रानी चटर्जी 6 साल बाद बिहार में कर रही हैं शूटिंग

भोजपुरी सिनेजगत की रानी कहे जानी वाली मदमस्त अदाकारा रानी चटर्जी को आखिर ऐसा क्या हो गया कि वो कह रही है कि ये इश्क बड़ा बेदर्दी है। जी हां, इन दिनों रानी चटर्जी कह रही हैं कि ये इश्क बड़ा बेदर्दी है। आपको बता दें कि रानी चटर्जी की आगामी फिल्म का नाम है ये इश्क बड़ा बेदर्दी है। जिसकी शूटिंग इन दिनों बिहटा, पटना में चल रही है। इस फिल्म में रानी चटर्जी का बेहद ही लुभावना लुक है। दर्शक इस फिल्म में रानी चटर्जी को पहली बार एक ढाबे वाली के किरदार में देखेंगे। रानी बड़े ही प्यार से अपने दर्शकों की थाली में शुद्ध शाकाहारी और मांसाहारी भोजन परोसेंगी।

कहने का तात्पर्य यह है कि इनकी इस फिल्म में दर्शकों को शुद्ध भोजपुरी रोमांस देखने को मिलेगा। ढाबे वाली के किरदार को जीवंत कर रही रानी चटर्जी कहती हैं कि मै अपने प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों के लिये बड़ी प्यार से खाना बना रही हूं। आशा करती हूं कि मेरे हाथों का बना खाना खाकर सभी के मन को तृप्ति मिलेगी। आपको बता दें कि रानी चटर्जी 6 साल बाद बिहार में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। जिसकी वजह से ये काफी प्रसन्न दिखाई दे रही हैं याद रहे कि रानी चटर्जी अभिनीत भोजपुरी फिल्म इलाहाबाद से इस्लामाबाद प्रदर्शन के लिये तैयार है। इस फिल्म का प्रदर्शन बहुत जल्द किया जायेगा।


Random Photos

IAWA Super Model 2020 A event with a cause by Daljeet Kaur... Posted by author icon admin Feb 4th, 2020 | Comments Off on IAWA Super Model 2020 A event with a cause by Daljeet Kaur