कहनी किश्मत के’ का स्पेशल सांग हुआ शूट !

अरविन्द अकेला कल्लू,विराज भट्ट और इनुश्री अभिनीत फ़िल्म ‘कहानी किश्मत के’ का स्पेशल सांग मुम्बई के मढ़ में शूट किया जा रहा है.इस सांग के बोल है ‘मेरे आजु बाजु आने का नहीं,फ़ोकट में हमको पटाने का नहीं’. इस गाने में इनुश्री ,कल्लू से यह लाइन कहती है.श्रीनाथ जी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के कई अलग अलग लोकेशनों पर शूट की जा रही है.इस फ़िल्म का निर्देशन और कोरियोग्राफ बाली जी कर रहे है.यह फ़िल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है जिसमे यह गाना फ़िल्म में आकर्षण का केंद्र है.इस फ़िल्म में कल्लू ,विराज भट्ट,इनुश्री के साथ शुभी शर्मा,मनोज टाइगर,माया यादव,अनिल यादव,ब्रजेश त्रिपाठी,पाखी हेगड़े,सीमा सिंह और राखी सावंत भी नजर आएंगी.फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !


Random Photos

Krunal Shah Turning Into Restaurateur With Big Name Remo Dsouza Along With His Partner Kiran Khabad... Posted by author icon admin Jan 18th, 2020 | Comments Off on Krunal Shah Turning Into Restaurateur With Big Name Remo Dsouza Along With His Partner Kiran Khabad