निशा दुबे नजर आएगी फिल्म ‘ग़दर 2 में !

इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी बहुचर्चित फिल्म ‘ग़दर’ की सफलता के बाद अब फिल्म ‘ग़दर २’ की शुरुवात कर दी गयी है .इस फिल्म में गायिका और अभिनेत्री निशा दुबे भी नजारा आएंगी . फिल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत है जबकि निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद.फिल्म में पवन सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .निशा इन दिनों इलाहबाद में अपने होली के गीतों की शूटिंग में व्यस्त है .

निशा की कई फिल्मे प्रदर्शन पर है जिनमे इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ और ‘नाचे नागिन गली गली ‘ है .निशा की होली एल्बम ‘लाले लाल भइल बा’ काफी पसंद की जा रही है .होली के पहले ही इस एल्बम को सुन लोग झूम रहे है.

 


Random Photos

Mohammad Javed’s Film Journey On The Big Screen Begins With New Film ALLAHABAD... Posted by author icon admin Mar 5th, 2020 | Comments Off on Mohammad Javed’s Film Journey On The Big Screen Begins With New Film ALLAHABAD