दोस्ती की अनोखी मिशाल पेश करेगी फिल्म‘गुण्डे’

रज्जाक खान फिल्म प्रोडक्शन व डी.भी.एस. एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘गुण्डे’ दोस्ती की मिशाल पेश करेगी। सच्ची घटना पर आधारित दोस्ती के पृष्ठभूमि पर निर्मित की गयी इसी फिल्म में खतरनाक एक्शन और दिल को हर्षित कर देने वाले रोमांस के साथ काॅमेडी का जबरदस्त मिश्रण है। इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में कर ली गयी है। धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फिल्म के निर्देशन बाली द्वारा किया गया है जबकि फिल्म के निर्माता रज्जाक खान और सचिन झा है। फिलहाल आज कल मुम्बई में फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोर शोर से किया जा रहा है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में कुणाल तिवारी, विराज भट्ट, रानी चट्टर्जी, अंजना सिंह, मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय, रईस खान, प्रज्ञा तिवारी, सीमा सिंह, माही खान, अजय झा, अरुण सूर्यवंशी, राकेश कुशवाहा डॉ.यादवेन्द्र यादव ,जफर ,परितोष ,और सोनिया मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म में बाल कलाकार के रूप में साहिल खान भी नजर आयेंगे। फिल्म के लेखक इन्द्रजीत कुमार हैं। मधुर संगीत दामोदर राव, श्याम देहाती व गणेश पाण्डेय का है। फिल्म में खतरनाक एक्शन मो. शहाबुद्दीन व निशान्त खान जबकि छायांकन रवि चन्दन व जहांगीर खान प्रिन्स हैं


Random Photos

LITTLE & TEEN ICON INDIA Auditions To Commence In Bangalore... Posted by author icon admin Oct 11th, 2019 | Comments Off on LITTLE & TEEN ICON INDIA Auditions To Commence In Bangalore