साक्षी द्विवेदी आगरा में भूमि फिल्म की शूटिंग करने पहुंची।

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग आगरा में धूम से चल रही है। ये फिल्म इस साल ४ अगस्त को रिलीज़ होगी। अदिति राव हैदरी जहाँ फिल्म में संजय दत्त की बेटी का किरदार कर रहीं हैं वहीँ साउथ एक्ट्रेस साक्षी एक मुख्य किरदार नज़र आएँगी।

साक्षी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.फिल्म के निर्देशक हैं उमंग कुमार। ये फिल्म एक बाप और बेटी के रिश्तों पर बन रही है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त की ये पहली फिल्म है।


Random Photos

Miss India Worldwide Shree Saini On Her Maiden Visit To India... Posted by author icon admin Sep 1st, 2019 | Comments Off on Miss India Worldwide Shree Saini On Her Maiden Visit To India