मुकेश खन्ना ने अँधेरी के रहेजा क्लासिक क्लब में अपना वेबसाइट लांच किया ,शक्तिमान का वैक्स स्टेचू अनवील किया और चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की नई फिल्मों के बारे में बात की। 

मुकेश खन्ना जिन्हें हम शक्तिमान के नाम से जानते हैं ,भीष्म पितामह के नाम से जानते हैं,इन्होंने अपने इवेंट पे अपने रिश्तेदारों ,दोस्तों और मीडिया को आमंत्रित किया जहाँ इन्होंने अपना वेबसाइट www.mukeshkhanna.in लांच किया ,  शक्तिमान का वैक्स स्टेचू अनवील किया और चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की नई फिल्मों के बारे में बात की। मुकेश खन्ना ने मेहमानों को चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया, २०१६ की बनाई आठ फिल्मो का प्रोमो दिखाया। कुछ मेहमानों में सतीश कौशिक ,पंकज पराशर ,श्रवण कुमार चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सी इ ओ , मनीष तिवारी ,आकाश आदित्य लाम्बा और कई लोग आये। दिखाए गए फिल्म के प्रोमो में थे – सतीश कौशिक की  स्कूल चलें ,पकज पराशर की बनारसी जासूस ,आकाश आदित्य लाम्बा की नानी तेरी मोरनी ,अनूप वाधवा की टेनिस बडीज़।


Random Photos

The Upcoming Film 22 Chamkila Forever A Biopic on Life of Late Punjabi Music Legends Amar Singh Chamkila and Amarjot... Posted by author icon admin Feb 24th, 2020 | Comments Off on The Upcoming Film 22 Chamkila Forever A Biopic on Life of Late Punjabi Music Legends Amar Singh Chamkila and Amarjot Kaur