 
		
		 
		
		 
				 
			स्विड्ज़रलैंड में शूटिंग करने का सपना हर निर्माता का होता है लेकिन सीमित बजट के चलते कई बार ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती लेकिन तीन कॉमेडी फिल्में और एक सोशल अवेयरनेस विद वीमैन एम्पावरमेंट पर आधारित फिल्म बना चुके चंद्रकांत सिंह इस बार दर्शकों के लिए फिल्म कमिंक बैक लेकर आ रहे हैं जिसकी शूटिंग स्विड्ज़रलैंड के अरूसा में चल रही है। फिल्म में अरबाज़ खान, हेमंत पांडे, विकास वर्मा और गोविंद नामदेव अहम भूमिकाओं में हैं। अहिल्या प्रोडक्शन्स के महेंद्र सिंह नामदेव और आरआरडी मोशन पिक्चर्स के राकेष दत्ता के साथ फिल्म बना रहे चंद्रकांत सिंह कहते हैं अरूसा में इन दिनों माइनस पंद्रह डिग्री तापमान के बीच हमें शूटिंग करनी पड़ रही है।
 admin                 
                Sep 8th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Sep 8th, 2021                |
                no responses