विराज भट्ट की ‘बलवान ‘ की शूटिंग मुम्बई में शुरू

बीयोस्कोप पिक्चर्स एंड कुमार नीरज फ़िल्म प्रजेंट द्वारा निर्मित की जा रही फ़िल्म ‘बलवान’ की शूटिंग मुम्बई के पालघर में की जा रही है.भोजपुरी एक्शन स्टार विराज भट्ट फिल्म  के मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.मुन्नी मिश्रा ,खुशबू सिंह और बाइसस्कोप पिक्चर्स द्वारा निर्माण की जा रही इस फ़िल्म के निर्देशक विनय एस तिवारी है.फ़िल्म में विराज भट्ट के साथ नीलू सिंह,राजवीर,प्रीति सिंह,प्रकाश जैस,बिपिन सिंह,अनूप अरोड़ा और कुमार नीरज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे.

फ़िल्म के गाने भी काफी अच्छे है जिनमे संगीत छोटे बाबा द्वारा दिया गया है.यह फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन के साथ एक प्यारी सी लव् स्टोरी भी होगी.फ़िल्म को मुम्बई के कई अलग अलग लोकेशनों पर भी शूट किया जाएगा.


Random Photos

Asian-African Leadership Forum organized a Leadership Award in the National Capital... Posted by author icon admin Jan 26th, 2020 | Comments Off on Asian-African Leadership Forum organized a Leadership Award in the National Capital
Mr. Gopal Shetty (MP) arrived to bless newly wedded Sumaiya Vinay Singh daughter of Vinay Kumar Singh... Posted by author icon admin Jan 29th, 2020 | Comments Off on Mr. Gopal Shetty (MP) arrived to bless newly wedded Sumaiya Vinay Singh daughter of Vinay Kumar Singh