खेसारी संग दर्शको को दीवाना बना रही है शुभी 

भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के अंदाज़ का जादू इन दिनों दर्शको के सर पर चढ़ कर बोल रहा है ।  पिछले शुक्रवार को बिहार में रिलीज़ हुई और इस शुक्रवार को मुंबई गुजरात में रिलीज़ हो रही शुभी शर्मा की आतंकवादी दर्शको को बहुत पसंद आ रही है । सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ शुभी शर्मा की जोड़ी को दर्शको ने हाथों हाथ लिया है । आतंकवादी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है साथ ही फिल्म के हर किरदार के हर दृश्य पर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो रहे हैं । आतंकवादी के रोमांटिक दृश्य हो या एक्शन दोनों में ही खेसारी – शुभी की जोड़ी ने जान डाल दिया है । निर्देशक एम आई राज ने हर दृश्य को करीने से पेश किया है । उल्लेखनीय है कि श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बनी आतंकवादी के निर्माता हैं प्रेम राय जबकि कार्यकारी निर्माता हैं निशांत सिंह । आतंकवादी में   बॉलीवुड के जाने माने खलनायक रंजीत पाकिस्तानी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं ।

फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकारों में  बालकलाकार श्रेयस राय, मनोज टाईगर, गोपाल राय, अवधेश मिश्रा , करण पांडे, अनूप अरोड़ा, जय सिंह, प्रिया सिंह,लोटा तिवारी, अभय राय ,जसवीर सिंह जस्सी जैसे नामी गिरामी अभिनेता है । आतंकवादी के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , जिन्होंने हर गानों को मनोरंजन की चाशनी में भिगो कर पेश किया है जो भोजपुरी संगीत के दीवानों को बहुत पसंद आ रहा है । फिल्म के गीतकार हैं प्यारेलाल कवि और आज़ाद सिंह । उल्लेखनीय है कि एंटर 10 म्यूजिक ने इस फिल्म के गानों को जन जन तक पहुचाने के लिए भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा , दंगल और एंटर 10 पर जम कर प्रोमोशन कर रही है जिसका फायदा भी हो रहा है ।


Random Photos

Bollywood Star Studded Launch Of CIRCUS CIRCUS Eatery And Bar... Posted by author icon admin Jan 16th, 2020 | Comments Off on Bollywood Star Studded Launch Of CIRCUS CIRCUS Eatery And Bar