अब्बास मस्तान की मशीन से निकले ईशान  ने जीता दिल 

अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन से अभिनय के क्षेत्र में उतरने वाले नवोदित अभिनेता ईशान शंकर ने अपने अभिनय , नृत्य और संवाद अदायगी से सबका दिल जीत लिया है । रिलीज़ से एक दिन पूर्व प्रेस और तकनीशियनों के लिए रखे गए शो में ईशान सबके केन्द्रविन्दु बन कर उभरे । मशीन में ईशान की दोहरी भूमिका है । रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मुस्तफा है पर फिल्म ईशान के ही इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है ।

फिल्म की समाप्ति के बाद सबकी जुबान पर ईशान का ही नाम सुनने को मिल रहा था । मशीन में ईशान एक लवर बॉय है जो अभिनेत्री कियारा को बहुत प्यार करता है लेकिन उसकी हत्या कर दी जाती है । अभिनेत्री कियारा को भी मारने का प्रयास किया जाता है जिसे ईशान का कमांडो जुड़वा भाई बचा लेता है । दोनों ही भूमिका में ईशान ने काफी मेहनत की है । तीन साल तक विदेश में रहकर अभिनय , नृत्य की हर विधा की ट्रेनिंग लेने वाले ईशान की शैली काफी आकर्षित करती है । फिल्म देखने के बाद ईशान ने लोगो से मिल रही अपनी तारीफ़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहली ही फिल्म में मिल रही इतनी तारीफ़ से उनका मनोबल काफी बढ़ा है ।


Random Photos

Kamlesh Mujawar’s Husband Dies Due to Late Treatment, Hospital Outbreak... Posted by author icon admin Feb 8th, 2020 | Comments Off on Kamlesh Mujawar’s Husband Dies Due to Late Treatment, Hospital Outbreak