इंटर 10 ने जारी किया बाबरी मस्जिद का ट्रेलर 

माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बनी बहुचर्चित फिल्म बाबरी मस्जिद का ट्रेलर भोजपुरी की तेजी से उभर कर छा जाने वाली म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने जारी कर दिया है ।  चार मिनट पैंतालीस मिनट के इस ट्रेलर में ना सिर्फ मधुर गानो की झलक है बल्कि नवीनता लिए एक्शन भी है । ट्रेलर  में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के प्रेम के प्रति व्याकुलता के साथ साथ अवधेश मिश्रा , संजय पांडे, अयाज़ खान , मनीष चतुर्वेदी , देव सिंह और बृजेश त्रिपाठी के भी किरदार को करीने से सजाया गया है । धीरेंद्र चौबे कृत , निर्माता रोहन व पल्लव की इस फिल्म के निर्देशक हैं देव पांडे जिनकी पिछली फिल्म इच्छाधारी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी ।

उल्लेखनीय है कि एंटर 10 म्यूजिक ने हाल ही में खेसारी लाल यादव की फिल्म आतंकवादी का म्यूजिक राइट खरीदा था और भोजपुरी के नंबर 1 टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर जम कर प्रोमोशन किया था । बाबरी मस्जिद के म्यूजिक को भी जन जन तक पहुचाने के लिए एंटर 10 म्यूजिक वृहद् योजना बना रही है ।


Random Photos

First Look – NRI Diary starring Aman Verma... Posted by author icon admin Feb 2nd, 2020 | Comments Off on First Look – NRI Diary starring Aman Verma