 
		
		 
		
		 
				 
			भोजपुरी फिल्मो की जिद्दी गर्ल प्रियंका महाराज ने सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के जन्मदिन पर जम कर ठुमका लगाया । आतंकवादी के प्रोमोशन के लिए बिहार गए खेसारी लाल यादव ने पटना के एक होटल में अपना जन्मदिन मनाया । अभिनेत्री प्रियंका महाराज भी होली पर अपने घर पटना में ही मौजूद थी । जन्मदिन समारोह में जम कर नाच गाना हुआ ।
प्रियंका महाराज ने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो अपलोड किया है जिसमे वह खेसारी लाल के सुपर हिट गाना सैयां अरब गइले ना पर जम कर ठुमका लगाते दिख रही है । जन्मदिन समारोह में फिल्म व राजनितिक जगत की कई हस्तियां मौजूद थे । प्रियंका ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव एक संपूर्ण अभिनेता है । उनके साथ फिल्म में काम करने का मौका तो नहीं मिला पर कुछ पल के लिए स्टेज शेयर करना भी यादगार रहा ।
 admin                 
                Mar 22nd, 2017                |
                no responses
                admin                 
                Mar 22nd, 2017                |
                no responses                  admin                 
                Mar 16th, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Mar 16th, 2022                |
                no responses