मऊ महोत्सव की तैयारी में जुटे अमित 

सौ से भी अधिक म्यूजिक एल्बम का निर्माण और भोजपुरिया कलाकारों के स्टेज शो का आयोजन कर चुके अमित सोनी इन दिनों मऊ महोत्सव की तैयारी में जोर शोर से जुट गए हैं । पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश के मऊ में होने वाले इस महोत्सव में इस साल भी कई भोजपुरिया कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।

अमित सोनी ने बताया कि 9 अप्रैल को हो रहे इस महोत्सव में भरत शर्मा , गोपाल राय और मदन राय जैसे दिग्गजो के साथ साथ आज के दौर के सुपरस्टार गायक अभिनेता राकेश मिश्रा , यश मिश्रा , अरविन्द अकेला कल्लू , समर सिंह , निशा पांडे , रवि यादव , विजय बबाली सहित कई कलाकार अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । महोत्सव के सफल आयोजन के लिए युवाओं की एक टीम दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।


Random Photos

Little Icon India Auditions Kickstarted At Bangalore International Group Of Institution Jayanagar... Posted by author icon admin Oct 17th, 2019 | Comments Off on Little Icon India Auditions Kickstarted At Bangalore International Group Of Institution Jayanagar