पूर्वांचल टाकिज के साथ निरहुआ की हैट्रिक  माँ तुझे सलाम की हुई घोषणा 

अपनी पहली ही फ़िल्म से भोजपुरी फ़िल्म जगत में स्थापित कंपनियों में शामिल हो चुकी पूर्वांचल टाकिज और भोजपुरी  फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ लगातार तीसरी बार एक साथ दिखेंगे । बेटा और जिगर जैसी बड़ी फिल्मो के बाद अब पूर्वांचल टाकीज की अगली फिल्म होगी माँ तुझे सलाम ।

निर्माता विकास कुमार ने बताया कि  बेटा और जिगर की तरह इस फिल्म में भी निरहुआ ही मुख्य किरदार में होंगे जबकि अन्य कलाकार और तकनीशियनों का चयन जल्द कर लिया जाएगा । माँ तुझे सलाम के निर्देशक होंगे प्रेमांशु सिंह। फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।


Random Photos

Grand Photoshoot Of The Niche Fashion Arena International Magazine With Dr Anil Nair... Posted by author icon admin Nov 25th, 2019 | Comments Off on Grand Photoshoot Of The Niche Fashion Arena International Magazine With Dr Anil Nair