अब नच बलिये मे जय श्रीराम 

भोजपुरी  जगत की बहुचर्चित फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम की जोड़ी बिग बॉस फेम मोनालिसा और भोजपुरी के बाहुबली विक्रांत सिंह की जोड़ी छोटे परदे के नामी शो नच बलिये में दिखाई दे रहे हैं । यह पहला मौका है जब भोजपुरी फिल्म जगत की कोई जोड़ी नच बलिये में अपना जलवा बिखेर रही है ।  उल्लेखनीय है कि राजपूत फिल्म फैक्टरी के बैनर तले निर्मित फिल्म पाकिस्तान में जय श्रीराम का निर्माण कर रहे हैं दबंग  निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह व बबलू एम गुप्ता हैं जबकि निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । अभिनेत्री मोनालिसा ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सर्वप्रथम इसी फिल्म की शूटिंग की थी ।

बिग बॉस से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी इस जोड़ी के नच बलिये का हिस्सा बनने से पाकिस्तान में जय श्रीराम के प्रति भी आम दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ने बताया कि फिल्म जल्द ही आम दर्शको के बीच होगी ।  ” पकिस्तान में जय श्री राम”  विक्रांत सिंह राजपूत  और मोनालिसा के साथ नेहा सिंह , अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी , बालगोविन्द बंजारा , धामा वर्मा , उल्हास कुड़वा , सुनीता सिंह , हीरा यादव , अनूप लोटा , जय मिश्रा , प्रेम प्रधान , सुजीत भट्ट , अशोक गुप्ता  , पल्लवी कोली आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के लेखक हैं वीरू ठाकुर ,कार्यकारी निर्माता हैं गौरव सिंह और प्रचारक है उदय भगत।


Random Photos

All Show Houseful Of Vinod Yadav’s Film GUNDA In PVR Of Bareilly UP... Posted by author icon admin Sep 8th, 2019 | Comments Off on All Show Houseful Of Vinod Yadav’s Film GUNDA In PVR Of Bareilly UP