बाबा वैधनाथ के दरबार में अंजना सिंह 

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने झारखण्ड के देवघर स्थित बाबा वैधनाथ धाम जाकर पूजा अर्चना की ।उनके साथ उनके निजी स्टाफ की टीम भी साथ थे । अंजना सिंह इन दिनों झारखण्ड में अपनी अगली फिल्म लव एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही है । इस दौरान ही उन्होंने शूटिंग से थोड़ा वक्त निकाल कर देवघर गई और पूजा अर्चना की ।

उल्लेखनीय है कि अंजना सिंह की गिनती भोजपुरी की व्यस्ततम अभिनेत्रियों में होती है । हाल ही में उन्होंने निरहुआ के साथ पूर्वांचल टाकीज की जिगर की शूटिंग पूरी की है और इस फिल्म के बाद अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी । अंजना ने बताया कि बाबा वैधनाथ के दरबार में जाकर असीम सुखद अनुभूति मिली है ।


Random Photos

Trailer And Music Launch Of Producer Vinod Kumar’s Film Love In College... Posted by author icon admin Oct 2nd, 2019 | Comments Off on Trailer And Music Launch Of Producer Vinod Kumar’s Film Love In College