 
		
		 
		
		 
				 
			भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह व अभिनेत्री काजल राघवानी की केमेस्ट्री एक बार फिर से दर्शको को रोमांचित करने वाली है। दोनों को एक बार फिर साथ लाने का काम किया है लेखक निर्देशक रवि भूषण ने अपनी फिल्म तेरे जइसा यार कहाँ में । एक्शन रोमांस और रोमांच से भरपूर इस फिल्म में पवन सिंह के कई शेड्स दर्शको को दिखेंगे। रवि भूषण और पवन सिंह की जोड़ी ने इसके पूर्व गुंडई राज और डकैत जैसी सुपर हिट फिल्में भोजपुरी फ़िल्म जगत को दी है । गुंडई राज में रवि भूषण ने पवन सिंह को एक डॉन बना दिया था तो डकैत में डकैत लेकिन इस फ़िल्म में पवन सिंह एक अनूठी भूमिका में होंगे । फ़िल्म में पवन सिंह के अपोजिट हैं काजल राघवानी । इस फ़िल्म की एक और खासियत है इस फ़िल्म से भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुणाल सिंह के पुत्र आकाश सिंह यादव भोजपुरिया परदे पर अवतरित हो रहे हैं ।
फ़िल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी है हॉट केक अंजना सिंह के साथ । फ़िल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में कुणाल सिंह, प्रतिभा पांडे , ब्रिजेश त्रिपाठी , अवधेश मिश्रा, गोपाल राय , सोम भूषण , दीपक सिन्हा , गौरी शंकर , करिश्मा मित्तल , अजय कुमार मिंटू और जादू हैं । टीम क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं रवि भूषण व अविनाश रोहरा जबकि लेखक निर्देशक रवि भूषण हैं । फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद , गीतकार श्याम देहाती व रवि भूषण तथा कैमरा मैन देवेन्द्र तिवारी हैं , फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत । तेरे जइसा यार कहाँ 14 अप्रेल को रिलीज हो रही है । —-Uday Bhagat PRO
 admin                 
                Feb 26th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Feb 26th, 2021                |
                no responses                  admin                 
                Nov 23rd, 2019                |
                Comments Off on Mrs India Universe 2019  Press Conference By Tushhar Dhaliwal And Archana Tomer
                admin                 
                Nov 23rd, 2019                |
                Comments Off on Mrs India Universe 2019  Press Conference By Tushhar Dhaliwal And Archana Tomer