भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतरे खेसारी लाल यादव 

भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारो के लिए जम कर चुनाव प्रचार किया । इसी क्रम में उन्होंने वार्ड नंबर 20 के उम्मीदवार विजय भगत के चुनावी मंच को भी संबोधित किया । इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह , दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जम कर तारीफ की ।

मनोज तिवारी को अपना बड़ा भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि पूर्वांचल का बेटा आज दिल्ली में भाजपा की कमान संभाले हुए है । उन्होंने विजय भगत की जिताने की अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने झुग्गी झोपड़ी वालो के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया उन्हें जितना बहुत जरूरी है । —–Uday Bhagat PRO


Random Photos

Punjabi Actress Sapna Gill Honoured With Most Beautyface Award At Bhojpuri Sabrang Award 2019... Posted by author icon admin Sep 8th, 2019 | Comments Off on Punjabi Actress Sapna Gill Honoured With Most Beautyface Award At Bhojpuri Sabrang Award 2019