सीमा सिंह ने अपने पैतृक गाँव में कन्या पूजन कर किया महाभंडारा 

भोजपुरी सिनेजगत की डांसिंग स्टार सीमा सिंह ने आज सिनेप्रेमियों के बीच जो जगह बनायीं हैं, उसमें उनकी कड़ी मेहनत और कड़ा संघर्ष व बुलंद हौसला शामिल है। आध्यात्मिक विचार धारा व सरल व्यक्तित्व की मल्लिका सीमा सिंह की धर्म-कर्म में भी विशेष आस्था है। अपने व्यस्त दिनचर्या और शूटिंग की व्यस्तता में से समय निकालकर हर वर्ष की भाँति इस साल भी उन्होंने अपने पैतृक निवास स्थान इलाहाबाद में स्वनिर्मित माता जी के मंदिर में भक्ति भाव से कन्या पूजन कर रामनवमी के पावन पर्व पर धूमधाम से पूजा-अर्चना की तथा महा भंडारा का आयोजन भी किया। इस धार्मिक आयोजन में गाँव-जवार के सभी छोटे-बड़े व गणमान्य जन शामिल हुए।

सभी ने जगत जननी माँ  जगदम्बे का आशीर्वाद लिया और मुक्त कंठ से सीमा सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जीवन में हमेशा कामयाब रहने की दुआ की। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला के मऊआईमा ग्रामसभा की मूल निवासी सीमा सिंह अपने माता-पिता के आदर्शों पर चलते हुए अपने गाँव में विशाल माता जी के मंदिर का निर्माण किया है। हर वर्ष रामनवमी पर्व पर धूमधाम से माता जी का पूजन तथा महाभंडारा करती हैं। सीमा कहती हैं कि ’आज मैं जो भी हूँ माता जी के असीम कृपा से हूँ। इसीलिए हर साल गाँव आकर माता जी का आशीर्वाद लेती हूँ। इससे मुझे बहुत सकून मिलता है।’


Random Photos

WEE-Pune Head Sanchali Iyer Organized WEE-Clean Donation Drive... Posted by author icon admin Jan 5th, 2020 | Comments Off on WEE-Pune Head Sanchali Iyer Organized WEE-Clean Donation Drive