अर्जुन के ट्रेलर में दिखा श्रेया का हॉट अंदाज

भोजपुरी फिल्मो की हॉट गर्ल श्रेया मिश्रा , जिनकी कोई फिल्म अभी तक रिलीज़ नही हुई पर सबकी जुबान पर जिनकी चर्चा है उनकी पहली झलक आखिरकार आम दर्शको को मिल ही गई । श्रेया की पहली फ़िल्म अर्जुन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है । जैसा कि कयास लगाया जा रहा है श्रेया का ग्लैमरस लुक इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा और आशा के अनुरूप ऐसा हुआ भी ।

ट्रेलर में जहां फ़िल्म  के हीरो मयूर  एक्शन करते नज़र आये हैं वही श्रेया रोमान्स और अपनी भाव भंगिमा से दर्शको को लुभाते नज़र आई है । श्रेया की डायलाग डिलीवरी और अंदाज़ काफी आकर्षक है । उल्लेखनीय है कि श्रेया मिश्रा भोजपुरी फ़िल्म जगत की एक मात्र ऐसी अभनेत्री बन गई है जिनकी भले ही कोई फिल्म रिलीज ना हुई हो पर उनकी चर्चा जोरों पर है।   —Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

M Kumar Production.No 1 Shooting Schedule To Start Very Soon... Posted by author icon admin Oct 10th, 2019 | Comments Off on M Kumar Production.No 1 Shooting Schedule To Start Very Soon