 
		
		 
		
		 
				 
			बिना किसी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही भोजपुरी की हॉट केक बनी अभिनेत्री श्रेया मिश्रा ने बिहार की राजधानी पटना स्थित गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब जाकर अरदास की । अपनी फिल्म खिलाड़ी भैया की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटने के क्रम में पटना रुकी श्रेया ने सिख धर्मावलंबियों के पवित्र स्थल पटना साहिब जाने से खुद को रोक नही पाई और शनिवार की शाम पवित्र गुरुद्वारा में जाकर अरदास की ।
नंगे पांव गुरुद्वारे पहुची श्रेया ने बताया की यहां आकर उन्हें असीम सुखद अनुभूति हुई । उल्लेखनिय है कि भोजपुरी फ़िल्म अर्जुन से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली श्रेया आज कल फ़िल्म जगत की हॉट केक बनी हुई है । श्रेया की अभी तक एक भी फ़िल्म रिलीज़ नही हुई है लेकिन उनके पास फिल्मो की कतार हैं । इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल की चर्चित फ़िल्म ग़दर 2 में भी श्रेया फ़िल्म के हीरो के साथ रोमांस करते नज़र आएंगी । —Uday Bhagat (PRO)
 admin                 
                Jan 28th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Jan 28th, 2021                |
                no responses                  admin                 
                Jan 9th, 2020                |
                no responses
                admin                 
                Jan 9th, 2020                |
                no responses