काशी अमरनाथ की यूनिट ने दी विनोद खन्ना को श्रधांजलि 

रांची 27 अप्रैल , प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में चल रही है । गुरुवार को शूटिंग के पहले दिन ही विनोद खन्ना की निधन की खबर मिली । फ़िल्म में काम कर रहे भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन ने तत्काल शूटिंग बंद कर सेट पर ही एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , क्रिएटिव डायरेक्टर संजीव बोहरपी , कैमरामैन आर आर प्रिन्स , अभिनेत्री सपना गिल, प्रचारक उदय भगत , संजय पुजारी सहित यूनिट के सभी सदस्यों ने विनोद खन्ना की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।

इस मौके पर रवि किशन ने कहा कि एक अभिनेता के साथ साथ वे सफल राजनेता भी थे  ।  उनकी मौत से देश को अपूरणीय क्षति हुई है । ———Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Indian American Physician And Filmmaker Dr Ravi Godse’s Film Remember Amnesia Happens To Be The First Film Ever Made With... Posted by author icon admin Nov 16th, 2019 | Comments Off on Indian American Physician And Filmmaker Dr Ravi Godse’s Film Remember Amnesia Happens To Be The First Film Ever Made With Award-Winning Hollywood Bollywood And Marathi Stars