ग़दर मचाने के लिए तैयार सन्नी सिंह 

मात्र दो फिल्मो के बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत से एक साल तक दूर रही पल्लवी सिंह अब अपने नए नाम सन्नी सिंह के साथ ग़दर मचाने को तैयार है । इस हॉट बाला ने अपना कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं । सन्नी जिस फ़िल्म से वापसी कर रही है वह फ़िल्म है 2016 कि सबसे हिट फिल्म ग़दर का सिक्युवल । ग़दर 2 नाम की इस फ़िल्म में सन्नी सिंह हॉट गर्ल की भूमिका में हैं । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही ग़दर 2 की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के विभिन्न लोकेशन पर चल रही है । निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की ग़दर 2 के संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद ।

दो दर्जन से भी अधिक सितारों से सजी इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , गायन के क्षेत्र से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखे प्रमोद प्रेमी यादव , किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही , उमेश सिंह , संजय पांडे , देव सिंह , अयाज़ खान, प्रेम दुबे , बालेश्वर सिंह , अवधेश सिंह , गोपाल राय , बृजेश त्रिपाठी , अनूप अरोरा , उल्हास कुड़वा , सिद्धार्थ सहगल , वंदिनी मिश्रा , सुनीता सिंह , सुप्रिया पांडे व वंदना आदि मुख्य भूमिका में हैं । सन्नी सिंह ने अपनी भूमिका का खुलासा ना करते हुए बताया कि उन्होंने कम फिल्मे ही कि है लेकिन ग़दर 2 की उनकी भूमिका दर्शक के दिलो पर अमिट छाप बनकर रहेगा । उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के उद्देश्य से वह भोजपुरिया राजा की शूटिंग के बाद परदे से दूर हो गई थी लेकिन अब वह निरंतर व अच्छी फिल्मो का हिस्सा बनने की कोशिश करेगी ।   —-Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Premier Of I Killed Her – Short Film Based On Domestic Violence... Posted by author icon admin Oct 7th, 2019 | Comments Off on Premier Of I Killed Her – Short Film Based On Domestic Violence
Press Meet Of Mr And Miss Filmora Fashion Reality Show Season-1... Posted by author icon admin Dec 16th, 2019 | Comments Off on Press Meet Of Mr And Miss Filmora Fashion Reality Show Season-1