तेलगु फ़िल्म के लिए अमेरिका चले रवि किशन 

देश की लगभग हर भाषाओं की फ़िल्म में अपना सिक्का जमा चुके मेगा स्टार रवि किशन अब एक तेलगु फ़िल्म की शूटिंग के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं । अमेरिका जाने के क्रम में जहाज के वाई फाई से उन्होंने अपना फोटो जारी करते हुए बताया कि 50 दिन की इस शूटिंग शेड्यूल के दौरान उनका पूरा परिवार छुट्टी मनाने उनके साथ है । उन्होंने बताया की ईस् फ़िल्म में वो अपनी अन्य तेलगु फिल्मो के विपरीत पोजेटिव लीड रोल में हैं ।

उल्लखनीय है कि हाल ही में रांची में प्रियंका चोपड़ा की भोजपुरी फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग पूरी कर वे सीधे अमेरिका रवाना हो गए । दक्षिण भारतीय फिल्मो में बड़े नाम बन चुके रवि किशन ने हाल ही में चार और बड़ी तेलगु फ़िल्म साइन की है ।  —-Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

ANIL KAPOOR, RAVEENA TANDON & AMEESHA PATEL For INDO – ISRAEL CUTURAL FESTIVAL 2019... Posted by author icon admin Sep 1st, 2019 | Comments Off on ANIL KAPOOR, RAVEENA TANDON & AMEESHA PATEL For INDO – ISRAEL CUTURAL FESTIVAL 2019