भोजपुरिया सुल्तान का राजसी अंदाज़ 

भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही का राजसी अंदाज़ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है । दरअसल राजू सिंह माही इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ग़दर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं । नाम के अनुरूप ही उनका किरदार का नाम भी सुल्तान है । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं भोजपुरी फिल्मो के शो मैन कहे जाने वाले रमाकांत प्रसाद ।

राजू सिंह माही ने बताया कि ग़दर 2 की कहानी लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने वाली है जिसमे मनोरंजन ,  एक्शन और रोमांस के भरपूर रंग हैं । अपनी भूमिका का खुलासा ना करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी एक दर्जन फिल्मो में जिस तरह दर्शको ने उन्हें अलग अलग भूमिका में देखा है उसी तरह ग़दर 2 में भी उनकी भूमिका यादगार होगी । गौरतलब है कि ग़दर 2 में एक्शन स्टार विशाल सिंह, प्रमोद प्रेमी, नवोदित किशन राय ,  माही खान , निशा दुबे , सन्नी सिंह , श्रेया मिश्रा , पायल पांडे,  अनिता व्यास , उमेश सिंह , देव सिंह , अयाज़ खान, प्रेम दुबे , बालेश्वर सिंह , अवधेश सिंह , गोपाल राय , बृजेश त्रिपाठी , अनूप अरोरा , भोजपुरिया काका अरुण सिंह, रोहन सिंह राजपूत,  उल्हास कुड़वा , सिद्धार्थ सहगल , वंदिनी मिश्रा , सुनीता सिंह , सुप्रिया पांडे व वंदना आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं शम्मी तिवारी ।  ——– Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

First look of Nirhua The Leader released on the auspicious occasion of Deepawali... Posted by author icon admin Nov 3rd, 2019 | Comments Off on First look of Nirhua The Leader released on the auspicious occasion of Deepawali