भोजपुरिया पर्दे पर एक और किशन 

भोजपुरी फिल्मो का जिक्र होते ही एक नाम हर जगह आता है वो है मेगा स्टार रवि किशन का । पिछले 14 साल से भोजपुरी फ़िल्म जगत में सर्वाधिक फिल्मो में अभिनय करने वाले रवि किशन का एक और हमनाम इन दिनों भोजपुरिया पर्दे पर अवतरित होने की तैयारी में है । किशन राय नाम के इस अभिनेता को लांच किया है निर्देशक रमाकांत प्रसाद और निर्माता संजय सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म ग़दर 2 में । ग़दर 2 में किशन एक ओर जहां अपनी को स्टार अभनेत्री सन्नी सिंह के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे वहीं देश के दुश्मनों को सबक भी सिखाएंगे । मूलतः उत्तर प्रदेश के लेकिन मुम्बई में ही पले बढ़े किशन को अभिनय विरासत में मिली है । उनके पिताजी गोपाल विश्वनाथ राय एक सफल व्यवसायी हैं लेकिन फिल्मो का शौक भी  रखते हैं ।

किशन में अभिनय का शौक देखकर उन्होंने किशन को अभिनय के क्षेत्र में उतरने की सलाह दी । किशन ने बताया कि जब उन्होंने रमाकांत प्रसाद और संजय सिंह राजपूत से मुलाकात की तो उन्होंने बाकायदा ऑडिशन लेकर इस रोल के लिए चुना । किशन ने बताया कि ग़दर जैसी सुपर हिट फ़िल्म के सिक्यूवल में उनका चुना जाना उनके लिए गर्व की बात है । किशन की को स्टार सन्नी सिंह का मानना है कि किशन में गजब की अभिनय क्षमता है वो जितना अभिनय में पारंगत हैं उतना ही नृत्य और एक्शन में भी । बहरहाल , किशन पूरी लगन के साथ अपनी पहली फ़िल्म में काम कर रहे हैं ।  ——Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

World’s Top 5 DJanes Win QUEEN OF MASHUPS Global Title For 2019... Posted by author icon admin Nov 30th, 2019 | Comments Off on World’s Top 5 DJanes Win QUEEN OF MASHUPS Global Title For 2019