 
		
		 
		
		 
				 
			साल 1971 में बनी राजेश खन्ना की फ़िल्म हाथी मेरे साथी के बाद 1976 में बच्चो के लिए बनी फिल्म सफेद हाथी के बाद विभिन्न भाषाओं की सैकड़ो फिल्मो में हाथी को परदे पर दिखाया तो गया लेकिन एक भी फ़िल्म ऐसी नही थी जिसकी कहानी हाथी के इर्द गिर्द घूमती हो । अभिनय के क्षेत्र से फ़िल्म निर्माण में उतरी नेहा श्री ने और निर्देशक रितेश ठाकुर ने चार दशक बाद उसी इतिहास को दोहराने का फैसला किया है अपनी भोजपुरी फ़िल्म राधे से जिसमे केंद्रीय भूमिका में एक हाथी है जिसका नाम राधे है । निर्मात्री नेहा श्री व निर्देशक रितेश ठाकुर ने बताया कि राधे में राधे की भूमिका निभा रही हथनी का असली नाम पार्वती है और वह पूरी तरह से ट्रेंड है । फ़िल्म में राधे कई ऐसे कारनामा करते दिखेगा जिसे देख कर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे । पुलिस स्टेशन जाकर हवालात से आरोपी रवि किशन को छुड़वाना हो या असामाजिक तत्वों को सबक सिखाना या रोमांचक करतब दिखाना हो , राधे ने हर कारनामे को बखूबी से अंजाम दिया है । राधे के कारनामे का आलम यह था कि जब भी उसकी शूटिंग होती थी दूर दराज से लोग उनके कारनामे को देखने के लिए भीड़ लगा देते थे ।
 
 
उन्होंने बताया कि केंद्रीय भूमिका में होने के कारण राधे को 20 दिन तक सेट पर रखना पड़ा जिससे फ़िल्म का बजट तो प्रभावित हुआ लेकिन सुकून इस बात की थी कि राधे ने अपनी भूमिका का निर्वाहन बखूबी किया है । सेट पर वह सभी कलाकारों का चहेता बना हुआ था । मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के सहित सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर राधे का फोटो डालकर अपना प्रेम प्रदर्शन व राधे की तारीफ की पूल बांध चुके हैं । नेहा श्री ने पर्दे पर राधे के सभी कारनामो का खुलासा तो नही किया लेकिन उन्होंने बताया कि राधे का हर दृश्य पर्दे पर रोमांच पैदा करेगा । उल्लेखनीय है कि नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित राधे के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश ठाकुर , लेखक हैं इंद्रजीत, गीतकार हैं अरुण बिहारी , फणीन्द्र राव , शोभ दयाल यादव और राजेश सारंगपुरी । सिनेमेटोग्राफर हैं यश भारद्वाज । फ़िल्म के एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । राधे में मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , अवतार गिल, प्रियंका पंडित , मोहिनी घोष , सीमा सिंह , पप्पू यादव , आर के गोस्वामी , हर्षित पटेल , करण सिंह (रावण ) , ग्रीवा कंसारा , झील आदि मुख्य भूमिका में हैं । । ————-Uday Bhagat(PRO)
 admin                 
                Jun 10th, 2022                |
                no responses
                admin                 
                Jun 10th, 2022                |
                no responses                  admin                 
                Oct 11th, 2021                |
                no responses
                admin                 
                Oct 11th, 2021                |
                no responses