मेरिका में यू पी असोसिएशन ने किया रवि किशन का सम्मान 

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन का अमेरिका के शिकागो शहर में यू पी एसोशिएशन द्वारा ना सिर्फ भव्य सम्मान किया गया बल्कि उनके स्वागत में उत्तर प्रदेश व बिहार से ताल्लुक रखने वालों का एक गेट टूगेदर भी रखा गया । रवि किशन इन दिनों अमेरिका के विभिन्न शहरों में अपनी तेलगु फ़िल्म लाई की शूटिंग कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि अमेरिका में भी भारी तादात में बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बसे हैं जो डॉक्टर , इंजीनियर या सफल बिजनेसमैन हैं । यही नही अधिकतर परिवार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के कार्यकाल से वहां हैं ।

वहां बसे उत्तर भारतीय समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे के सुख दुख में शरीक होते हैं । रवि किशन ने बताया कि भले ही वे अपनो से दूर हैं पर इंटरनेट के माध्यम से उनका वास्ता अपने देश की हर गतिविधियों पर रहता है । यही नही वे लोग भोजपुरी फ़िल्म भी इंटरनेट के माध्यम से देखते हैं । अपने सम्मान के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रवि किशन ने कहा कि विदेश में अपने लोगो से मिले सम्मान व स्नेह से वे काफी अभिभूत हैं । आपको बता दें कि रवि किशन की पूरी फैमिली उनके साथ छूटियाँ मनाने अमेरिका में ही है ।    —–Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Abbas-Mustan Shakti Kapoor And Others Attend The Music Launch Of XRay – The Inner Image... Posted by author icon admin Nov 21st, 2019 | Comments Off on Abbas-Mustan Shakti Kapoor And Others Attend The Music Launch Of XRay – The Inner Image