अमितेश का जन्मदिन धमाल 

मोकामा 0 किलोमीटर , बम   बम बोल रहा है काशी सहित कई फिल्मो में अभिनय कर चुके अभिनेता सूरज के शाह उर्फ अमितेश ने अपना जन्मदिन सादे समारोह में सी पी आई मूवीज के कार्यालय में मनाया ।  इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालो में अभिनेत्री अर्चना सिंह, मुस्कान , निर्देशक रफीक शेख, रूसतम, इंद्रजीत शर्मा , शंभु पांडे , उदय भगत , सुनील प्रजापति आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि अपने जन्मदिन के अवसर पर सूरज के शाह ने अपना नया फिल्मी नाम अमितेश रखा है । अब वे इसी नाम से फ़िल्म जगत में जाने जाएंगे ।   —————- Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Mrinmai Kolwalkar celebrity guest at Sakal Premier Awards at Pune Ferns& Amnora... Posted by author icon admin Jan 2nd, 2020 | Comments Off on Mrinmai Kolwalkar celebrity guest at Sakal Premier Awards at Pune Ferns& Amnora