जल्द रिलीज़ होगा राधे का फर्स्ट लुक 

निर्माण काल से ही चर्चा में रही भोजपुरी फ़िल्म राधे का फर्स्ट लुक जल्द ही रिलीज़ कर दिया जाएगा । फ़िल्म की निर्मात्री नेहा श्री व निर्देशक रितेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के 60 साल के इतिहास में  ऐसा पहली बार हुआ है जब केंद्रीय भूमिका में एक हाथी है । पार्वती नाम की इस हथनी के किरदार राधे पर ही इस फ़िल्म का नाम राधे रखा गया है । शूटिंग के दौरान फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रवि किशन , अरविंद अकेला कल्लू और खुद नेहा श्री और रितेश ठाकुर ने राधे के हैरत अंगेज़ कारनामे को सोशल मीडिया पर समय समय पर उजागर किया था जिसके कारण फ़िल्म के फर्स्ट लुक और टीजर को लेकर आम दर्शको में काफी उत्सुकता है । नेहा श्री और रितेश ठाकुर ने बताया कि दर्शको ने जिस तरह इस फ़िल्म को लेकर उत्सुकता जताई है उससे हमारा मनोबल काफी बढ़ा है लेकिन इसके साथ ही एक चुनौती भी है कि हम उनकी उम्मीद पर खड़े उतरे ।

उन्होंने दर्शको को भरोसा दिखाया है कि राधे देखकर वे जरूर कहेंगे कि उन्हें उम्मीद से दोगुना मनोरंजन मिला है । उल्लेखनीय है कि नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित राधे  के संगीतकार व निर्देशक हैं रितेश  ठाकुर , लेखक हैं इंद्रजीत, गीतकार हैं अरुण बिहारी , फणीन्द्र राव , शोभ दयाल यादव और राजेश सारंगपुरी । सिनेमेटोग्राफर हैं यश भारद्वाज । फ़िल्म के एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । राधे में मेगा स्टार रवि किशन , युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , अवतार गिल,  प्रियंका पंडित , मोहिनी घोष , सीमा सिंह , पप्पू यादव , आर के गोस्वामी , हर्षित पटेल , करण सिंह (रावण ) , ग्रीवा कंसारा , झील आदि मुख्य भूमिका में हैं ।  —————- Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

WEE – Women Entrepreneurs Pre-Festive Celebrations And Exhibition 2nd Season On 2nd Oct At VITS Hotel Andheri Mumbai... Posted by author icon admin Oct 6th, 2019 | Comments Off on WEE – Women Entrepreneurs Pre-Festive Celebrations And Exhibition 2nd Season On 2nd Oct At VITS Hotel Andheri Mumbai