किसकी जगह ले रहे हैं रवि किशन ?

 

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन का सितारा इन दिनों बुलंदी पर है । फ़िल्म जगत के वे एकमात्र अभिनेता है जो कई भाषाओं की फिल्मो में अभिनय कर रहे हैं । यही नही आजकल हिंदी फिल्म जगत में ना सिर्फ उनकी डिमांड बढ़ गई है बल्कि हर बड़े निर्देशक की फिल्मो में वे नज़र आ रहे हैं । हाल ही में अनुराग कश्यप की मुक्काबाज की शूटिंग पूरी कर लौटे रवि किशन ने फरहान अख्तर की लखनऊ सेंट्रल में भी अहम किरदार निभाया है । खबर है कि रवि किशन निखिल आडवाणी और अनुराग कश्यप की अगली फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं । दोनों ही फिल्मो में रवि किशन मुख्य किरदार में से एक हैं । उल्लेखनीय है कि 25 साल पहले उधार की जिंदगी से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले रवि किशन को सही मायने में अगर पहचान मिली तो वो फ़िल्म थी तेरे नाम । तेरे नाम में राधे नाम के साइलेंट लवर और पंडित के किरदार में अपनी भूमिका के लिये सराहे गए रवि किशन ने उसी दौरान भोजपुरी फिल्मो में अभिनय करना शुरू किया । लगभग शांत पड़ी भोजपुरी जगत को उनकी फिल्मो ने नया जीवन दान दिया । आज रवि किशन दक्षिण भारतीय फिल्मो में एक सफल कलाकार के रूप में जाने जाते हैं और फिलहाल एक दर्जन बड़ी फिल्मो में वे अभिनय कर रहे हैं । उन्होंने हाल ही में एक बिग बजट तेलगु फ़िल्म लाई की शूटिंग

अमेरिका में पूरी की है। इधर आजकल हिंदी फिल्मों में उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है । सवाल उठता है हिंदी फ़िल्म जगत में वो किसकी जगह ले रहे हैं । अगर गौर किया जाए तो उनकी आने वाली फिल्मो के निर्देशक वही है जो मनोज वाजपेयी , इरफान खान जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करना ज्यादा पसंद करते हैं । फिल्मी पंडितो का कहना है कि इरफान खान , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज वाजपेयी का कद और कीमत ऊंचा होने की वजह से कई निर्देशकों ने रवि किशन की ओर रुख किया है । हिंदी भाषी क्षेत्र और दक्षिण भारत मे रवि किशन की लोकप्रियता भी उन्हें काफी मदद पहुचा रही है । हालांकि रवि किशन ने इन बातों से इनकार किया है कि हिंदी फ़िल्म जगत में वे किसी की जगह ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक कलाकार किसी और कलाकार की जगह नही ले सकता क्योंकि सबका अपना अपना योगदान होता है । मनोज वाजपेयी , इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी में असीमित अभिनय क्षमता है । रवि किशन ने आगे कहा कि उन्होंने हर फिल्म जगत में अपनी मेहनत के बल पर अपनी पहचान और जगह बनाई है । बहरहाल , रवि किशन का सिक्का जिस तरह हर फिल्म जगत में बोल रहा है उससे साफ जाहिर है कि रवि किशन का सितारा इन दिनों बुलंदी पर है ।—-Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Rakesh Sawant’s Movie MUDDA 370 J&K Film Releasing On 15th Nov 2019 Through MATES ENTERTAINMENT... Posted by author icon admin Oct 13th, 2019 | Comments Off on Rakesh Sawant’s Movie MUDDA 370 J&K Film Releasing On 15th Nov 2019 Through MATES ENTERTAINMENT