A New Star Sapna Gill Launched Opposite Ravi Kishen

रवि किशन के साथ लांच हुई एक और नई अभिनेत्री

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है । वे भोजपुरी के इकलौते ऐसे स्टार हैं जिन्होंने दो दर्जन से भी अधिक नई अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर किया है और वह फिल्म उस अभिनेत्री की पहली फ़िल्म थी । वर्तमान में भोजपुरी फ़िल्म जगत में धूम मचा रही अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ ही सत्यमेव जयते से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी । आज की हॉट केक अंजना सिंह ने भी फ़िल्म फौलाद से भोजपुरिया पर्दे पर अपना सफर शुरू किया था । यही नही हिंदी की कई नामचीन अभिनेत्रियों ने जब भोजपुरिया पर्दे पर कदम रखा तो उनके हीरो रवि किशन ही थे । नगमा , रंभा और भाग्यश्री जैसे नामचीन सितारों ने भोजपुरी फिल्मो में कदम रखा तो उनके हिरो रवि किशन ही थे ।

और अब रवि किशन के साथ एक और अदाकारा सपना गिल भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रख रही है । मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स और डॉ नेहा शांडिल्य की फ़िल्म निर्माण कंपनी रोज़ क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी  फ़िल्म काशी अमरनाथ में रवि किशन सपना गिल के साथ रोमांस करते नज़र आते हैं । सपना ने बताया कि रवि किशन जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना थोड़ा मुश्किल काम था लेकिन रवि किशन ने राँची में शूटिंग के दौरान काफी सहयोग दिया जिससे वह जल्द ही सहज हो गई । काशी अमरनाथ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । रवि किशन ने बताया कि 14 साल के भोजपुरी फिल्मो के सफर में लगभग 50 नई अभिनेत्रियों के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है । —-Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

LITTLE & TEEN ICON INDIA Auditions To Commence In Bangalore... Posted by author icon admin Oct 11th, 2019 | Comments Off on LITTLE & TEEN ICON INDIA Auditions To Commence In Bangalore
Anjali Pandey And Hiten Tejwani Starrer Movie MUDDA 370 J&K Second Poster Released Film releasing soon... Posted by author icon admin Nov 3rd, 2019 | Comments Off on Anjali Pandey And Hiten Tejwani Starrer Movie MUDDA 370 J&K Second Poster Released Film releasing soon
Dinesh Lal Yadav And Amrapali Starrer Film – Nirhua The Leader Shooting In Progress... Posted by author icon admin Sep 21st, 2019 | Comments Off on Dinesh Lal Yadav And Amrapali Starrer Film – Nirhua The Leader Shooting In Progress