Javed Ali – The Dream Job Films Songs Popular On Youtube  In Ramzan Month

जावेद अली का ईद पर सौगात  – द ड्रीम जॉब के सूफी गाने में 16 नामो से खुदा की इबादत

गायक जावेद अली का एक सूफी गाना इस रमजान और ईद के मौके पर काफी सुना जा रहा है । मुकेश मिश्रा द्वारा लिखे गए और विशाल मिश्रा द्वारा कम्पोज किये गए इस सूफियाना गाने की खासियत है कि इसमें अल्लाह के 16 अलग अलग नामो से इबादत की गई है ।जावेद अली ने यह गाना हिंदी फ़िल्म द ड्रीम जॉब के लिए गाया है ।

उल्लेखनीय है रियल रील प्रोडक्शन प्रस्तुत  द ड्रीम जॉब का निर्माण विनोद अदासकर, संतोष पाटिल, बी वी चोपड़े , एस गोरे और मुकेश मिश्रा कर रहे हैं । फ़िल्म के लेखक निर्देशक और गीतकार की भूमिका अदा की है मुकेश मिश्रा ने । द ड्रीम जॉब में जुबेर के खान , प्रसाद शिखडे, साध्वी भट्ट,  ऋतम्भरा श्रोत्रिय और विकास श्रीवास्तव  आदि अभिनय के मंझे हुए कलाकार हैं । मुकेश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म में मनोज तिवारी के अलावा मिका सिंह , ममता शर्मा, नीति मोहन , नकास अज़ीज़ , ऐश्वर्या निगम , विशाल मिश्रा और जावेद अली जैसे नामचीन गायकों ने संगीतकार काशी – रिचर्ड  और विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में अपनी आवाज दी है । —-Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Indranee Talukdar Received Indian Achiever’s Award 2020 In Delhi... Posted by author icon admin Jan 15th, 2020 | Comments Off on Indranee Talukdar Received Indian Achiever’s Award 2020 In Delhi