Sipahi  First Look Launched On Auspicous Guru Purnima Day

गुरुपूर्णिमा का लांच हुआ सिपाही का फर्स्ट लुक

सुनीता शिव क्रियेशन्स की बहुचर्चित फ़िल्म सिपाही का फर्स्ट लुक गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लांच किया गया । फर्स्ट लुक की बेचैनी से इंतज़ार कर रहे लोगों के आशा के अनुरूप ही इसमें जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के पुलिसिया रौब का चित्रण किया गया है पर यह रौब आम जनता पर पुलिस द्वारा दिखाए जाने वाला रौब नही बल्की अपराधियो के खिलाफ एक सच्चे पुलिसकर्मियों वाला रौब है । प्रसिद्ध डिजायनर नरसू द्वारा बनाये गए इस पोस्टर में निरहुआ गुस्से में रिवाल्वर ताने दौड़ते नज़र आ रहे हैं । नेपथ्य में धुंधली आकृति की भीड़ नज़र आ रही है जिसमे अभिनेत्री दुबे सहित कई कलाकार और पुलिस की भारी भीड़ नज़र आ रही है । निर्माता शिव नारायण सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि सिपाही का फर्स्ट लुक फ़िल्म का आईना है जिसमे  फिल्म की आत्मा झलक रही है ।

उल्लेखनीय है कि सिपाही में जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाईगर , अयाज़ खान , अनुप अरोरा ,  देव सिंह , संतोष श्रीवास्तव , धामा वर्मा , संजय वर्मा,  संतोष पहलवान , किरण यादव , प्रिया वर्मा , सुमन झा , भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकार हैं । फ़िल्म के लेखक हैं मनोज टाईगर जबकि प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , अरविंद तिवारी , आज़ाद सिंह , प्रमोद शकुंतलम के गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार  ओम झा ने  । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं प्रशांत द्वेदी , कैमरामैन हैं देवेंद्र तिवारी , कला निर्देशक हैं नाजिर शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंदलीब पठान , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन, एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सिपाही में आइटम क्वीन सीमा सिंह अतिथि भूमिका में हैं । सिपाही 4 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी ।—–Uday Bhagat(PRO)


Random Photos

Grand Release of Biography of Sandeep Marwah – A Walk In The Corridor of Eternity... Posted by author icon admin Nov 27th, 2019 | Comments Off on Grand Release of Biography of Sandeep Marwah – A Walk In The Corridor of Eternity