Sipahi Releasing On 1st September In Mumbai & UP

एक सितंबर से  यू पी और मुम्बई में सिपाही  मुम्बई में आयोजित हुआ विशेष शो

बिहार के कई सिनेमा घरों में चौथे सप्ताह में भी धूम मचा रही भोजपुरी फ़िल्म सिपाही आगामी एक सितंबर को मुम्बई, गुजरात , उत्तर प्रदेश और दिल्ली में रिलीज होगी । शनिवार को मुम्बई में फ़िल्म का विशेष शो रखा गया था । इस मौके पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , मनोज टाईगर , संतोष मिश्रा , प्रवेश लाल यादव , आदित्य ओझा सहित फ़िल्म जगत से जुड़े काफी लोग मौजूद थे ।  एक्शन , इमोशन और एक पुलिसकर्मी के फ़र्ज़ को बयान करती इस फ़िल्म का   निर्माण शिव सुनीता क्रिएशन प्रोडक्शन के बैनर तले शिव नारायण सिंह ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह ।

सिपाही में  जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे के साथ सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाईगर , अयाज़ खान , अनुप अरोरा , सत्य प्रकाश सिंह ,  देव सिंह , संतोष श्रीवास्तव , धामा वर्मा , संजय वर्मा,  संतोष पहलवान , किरण यादव , प्रिया वर्मा , सुमन झा , भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकार हैं । सिपाही के लेखक हैं मनोज टाईगर जबकि प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , अरविंद तिवारी , आज़ाद सिंह , प्रमोद शकुंतलम के गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार  ओम झा ने  । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं प्रशांत द्वेदी , कैमरामैन हैं देवेंद्र तिवारी , कला निर्देशक हैं नाजिर शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन, एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सिपाही में आइटम क्वीन सीमा सिंह अतिथि भूमिका में हैं ।  ———— Uday Bhagat (PRO)


Random Photos

Hindi Film MISS MASALA DOSA Song Shoot at Auli Uttrakhand with Lavina Israni & Ojas Rawal... Posted by author icon admin Feb 28th, 2020 | Comments Off on Hindi Film MISS MASALA DOSA Song Shoot at Auli Uttrakhand with Lavina Israni & Ojas Rawal
DR. SUNITA DUBE STOLE THE HEART THROUGH HER CAMPAIGN & 8TH MEDSCAPEINDIA NATIONAL AWARDS... Posted by author icon admin Oct 12th, 2019 | Comments Off on DR. SUNITA DUBE STOLE THE HEART THROUGH HER CAMPAIGN & 8TH MEDSCAPEINDIA NATIONAL AWARDS