ISHQ JAAN LE LETI HAI Webseries A Kaihkasha Entertainment Presentation

Web Series On Air From 3rd October 2019 It is Produced  by  Mohammad D. Sheikh, Director & WRITER MD ALAUDDIN, DOP. Suresh Mishtry, Editor Nilesh Mojidra, Lyrics Shaukat Ali, Music Director Yuvraj More, Choreographer Dharmendr Patel,  Starring Aman Shaik, Pooja Singh, Abhi Shah,  Tusharbhai, and others.

इश्क़ जान ले लेती है

अब जान जानी है तो कैसे भी जायेगी। लेकिन, जान रक़ीबों के हाथ जाये तो सुकूं मिलता है कि चलो अदावत थी तो मौत की दावत मिलनी ही थी। ऐसा ही हम सोचते हैं। पर, मोहम्मद एस. शेख की जान तो उनकी जान ने ही लटका रखी है सूली पर और मियां सीख दिये फिर रहे हैं, फिर कभी कोई इश्क़ न करना वर्ना पड़ेगा जीते जी मरना ! अरे साहब ये सलाह हम नहीं दे रहे, बल्कि, यह तो उनके कहकशां एंटरटेनमेंट के वेब सीरीज का मजमून है, जिसका शीर्षक है * “इश्क़ जान ले लेती है” * ।

   

इसके लेखक निर्देशक मो० अलाउद्दीन हैं। निर्माता मो० एस० शेख का यह मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज यू ट्यूब पर तीन अक्टूबर से उपलब्ध है। तीन को पहली और चार अक्टूबर को दूसरी कड़ी अपलोड होने के पश्चात प्रत्येक पंद्रह दिनों बाद दो – दो कड़ियाँ देखी जा सकेंगी। अमन शेख, पूजा सिंह, सोनू सालुंखे उर्फ अंजलि और अभि शाह तुषारभाई मुख्य कलाकार हैं। गोवा, सूरत, मसूरी में चित्रित हो रहे इस वेब सीरीज के गीतकार शौकत अली, संगीतकार युवराज मोरे, छायाकार सुरेश मिस्त्री, नृत्य निर्देशक धर्मेंद्र पटेल और सम्पादक नीलेश मोजिद्रा हैं। तो यू ट्यूब पर देखना न भूलें, कहकशां एंटरटेनमेंट का अमन – खुशी के क़ातिलाना प्यार की दास्तान – इश्क़ जान ले लेती है !


Random Photos

Gehana Vasisth Launches Her Own App!... Posted by author icon admin Jan 24th, 2020 | Comments Off on Gehana Vasisth Launches Her Own App!
Khunnas Trailer Released... Posted by author icon admin Dec 9th, 2019 | Comments Off on Khunnas Trailer Released