Anara Gupta’s Heart Beats After Seeing Khesari Lal

खेसारी लाल को देख अनारा गुप्ता का  दिल धड़का।

भोजपुरी फिल्मों केखेसारी लाल को देख अनारा गुप्ता का  दिल धड़का भोजपुरी फिल्मों के सूपरस्टार खेसारी लाल यादव को देख मिस जम्मू का दिल धड़क रहा है .जी हाँ आपने सही सुना अनारा गुप्ता ने खुद इस बात को खुले आम कह दिया.अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या हो गया अचानक,तो चलिए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा.दरअशल फ़िल्म ‘भाग खेसारी भाग’ में अनारा गुप्ता ने एक स्पेशल सांग किया है जिसमे उनके साथ खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा भी नजर आएंगी.इस गाने में अनारा खेसारी से कहती है ‘तेरे जैसा हैंडसम लड़का देखा तो दिल मेरा धड़का’.और  फ़िल्म के ट्रेलर में इस गाने पर अनारा गुप्ता के साथ खेसारी लाल को ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है.इस गाने  को लेकर अनारा काफी उत्त्साहित है और फ़िल्म के रिलीस होने का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रही है.

फिलहाल अनारा इन दिनों अपने सोशल वर्क को लेकर काफी सुर्खियों में है.हाल ही में अनारा ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मच्छरदानी का वितरण किया.जिसके लिए अनारा को काफी प्रशंशा मिली. धड़क रहा है .जी हाँ आपने सही सुना अनारा गुप्ता ने खुद इस बात को खुले आम कह दिया.अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या हो गया अचानक,तो चलिए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा.दरअशल फ़िल्म ‘भाग खेसारी भाग’ में अनारा गुप्ता ने एक स्पेशल सांग किया है जिसमे उनके साथ खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा भी नजर आएंगी.इस गाने में अनारा खेसारी से कहती है ‘तेरे जैसा हैंडसम लड़का देखा तो दिल मेरा धड़का’.और  फ़िल्म के ट्रेलर में इस गाने पर अनारा गुप्ता के साथ खेसारी लाल को ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है.इस गाने  को लेकर अनारा काफी उत्त्साहित है और फ़िल्म के रिलीस होने का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रही है.फिलहाल अनारा इन दिनों अपने सोशल वर्क को लेकर काफी सुर्खियों में है.हाल ही में अनारा ने बिहार में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मच्छरदानी का वितरण किया.जिसके लिए अनारा को काफी प्रशंशा मिली.


Random Photos

Transforming With Authenticity A Journey Into Wellbeing... Posted by author icon admin Sep 10th, 2019 | Comments Off on Transforming With Authenticity A Journey Into Wellbeing