Progressive Foundation Of Human Rights Conducts National Conference on Human Rights & Social Justice On World Human Rights Day

मुम्बई में प्रोग्रेसिव फाउंडेशन द्वारा सेमीनार आयोजन।

प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के द्वारा मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कंट्री क्लब में एक भव्य सेमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत के महान क्रांतिकारी वीर योद्धा अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी को याद किया गया। जहां बॉलीवुड फिल्मी जगत, राजनीतिक, बिजनेस मैन उधोगपती , धर्मगुरु , समाजसेवी एवं अन्य वर्ग के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर फिल्म अभिनेता राकेश पांडेय ( प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन) , मुकेश पाण्डेय ( ह्यूमन राइट्स व्योलेशन कंट्रोल सेल ) , डॉ उमाकांतनंद सरस्वती महामंडलेश्वर महाराज , डॉ योगेश दुबे (नेशनल कमीशन दिल्ली के सदस्य ) , डॉ. आजाद सिंह गौतम ( मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य) श्री आर.सी पाठक (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली) ,श्री राम चरण गुजराती (गुजरात के भाजपा नेता ) , नीलम पराडिया ( मिस इंडिया इंटरनेशनल २०१९ ) , दिलीप सेन (संगीतकार) , सुनील पाल (हास्य अभिनेता) , अशोक पाण्डेय ( महाराष्ट्र जे के २४ × ७ न्यूज़ के बयूरो चीफ ), राहुल खन्ना (एक्टर एव पत्रकार) , सादिक पी.टी (चेयरमैन कोरल ग्रुप) , सुनील जैन (फ़िल्म निर्माता एव वितरक) , मुरली लालवानी (लेखक निर्देशक) , श्री भरत देवमनी (सह निर्देशक इसोग) , श्री पिंटू सिंह (फ़िल्म निर्माता ) , श्री दुर्गा प्रसाद (फ़िल्म निर्माता एव वितरक आदिशक्ति इंटरनेशनल) , श्री महेंद्र भाई पटेल (गुजरात भाजपा के डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट) , उमर खान (ऑर्गनिसिंग सेक्रेटरी मुम्बई) , अज़हर हुसैन (फ़िल्म निर्देशक ) , बबीता पुंडीर (प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स की सी ई ओ) , लालजी यादव (मुम्बई इन्चार्ज) , आर.के सिंह (इवेन्ट कोऑर्डिनेटर ) , दर्शन सिंह ( मलाड के प्रेसिडेंट) , गोपाल राघव (मुम्बई कोऑर्डिनेटर ) , एवं अन्य हजारों की तादात में प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे ।

                  

इस मौके पर भारत के महान क्रांतिकारी वीर योद्धा अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी को याद किया गया।



Random Photos

Milind Gunaji -Omkar Das Manikpuri – Shahjad Khan – Ashok Beniwal and Vinay Anand celebrate Sijo Bruce Lee’s 79th birth... Posted by author icon admin Dec 9th, 2019 | Comments Off on Milind Gunaji -Omkar Das Manikpuri – Shahjad Khan – Ashok Beniwal and Vinay Anand celebrate Sijo Bruce Lee’s 79th birth anniversary with great gusto and jubilation with Cheetah Yajnesh Shetty