Keshav Arya’s film Antarvyathaa which won many awards in film festivals Releasing On 3 January 2020

अंतर्व्यथा मूवी नेशनल ओर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नाम कमाने के बाद अब भारत के 3 जनवरी को रिलीज हो रही है।पहले सप्ताह में रिलीज़ होने जा रही है । फ़िल्म के निर्माता दीपक वशिष्ठ , भरत कवाड़ , दिनेश अहीर ओर सह निर्माता अक्षय यादव है और फ़िल्म का निर्देशन केशव आर्य ने किया है औऱ तोची रैना ने म्यूजिक के साथ साथ दो गानों में अपनी आवाज़ भी दी है। अंतर्व्यथा की पूरी टीम   प्रोमोशन के लिए पूरे भारत का भर्मण कर रही है और इसी के चलते अंतर्व्यथा के निर्देशक , निर्माता और कलाकार 9 जनवरी को पटना ( बिहार ) पोहचे । रिपब्लिक होटल में संवादाताओं से  अभिनेता और निर्देशक केशव आर्य ने मूवी को लेकर काफी बातें की । उनका कहना है  की समाज मे  फैली हुई बुराइयों को दूर करने के लिए समय समय पर बोहोत सी फिल्मे बनी है उन्ही में से एक ये फ़िल्म है अंतर्व्यथा ।

उनका कहना है की जब भी इंसान कोई अपराध या गलत काम करता है तो वो उसे समाज से और क़ानून से तो छुपा लेता है पर खुद से नही छुपा सकता और उसके अंदर एक द्वंद पैदा हो जाता है जो उसे अंदर ही अंदर खाय जाता है और इसी कशमकश को उन्होंने सस्पेन्स थ्रिल औऱ मनोरंजन के माध्यम से  अंतर्व्यथा में दिखाने की कोशिश की है । इसी मौके पर उपस्थित अभिनेता कुलदीप सरीन ने इस मूवी में अपने कैरेक्टर को लेकर अपना अनुभव साझा किया । उनका कहना है कि में अब तक 40 से 50 फिल्मो में काम कर चुका हूँ पर ये कैरेक्टर मेरे लिए एक चेलेंज था । में अपनी कसौटी पर कितना खरा उतरा हूँ अब ये देश की जनता मूवी देख कर ही तय करेगी । मौके पर उपस्थित निर्माता दिनेश अहीर ओर सह निर्माता अक्षय यादव ने बताया कि ये फ़िल्म सस्पेंस , थ्रिल औऱ मनोरंजन के साथ साथ एक खूबसूरत मैसेज भी देती है जो सबके दिल को छू जाएगा ।


Random Photos

Dr Vijay Kushvaha’s Ayurvita Speciality Clinic Inaugurated By Kumar Nirmalendu President – The Sandesh Ltd... Posted by author icon admin Mar 3rd, 2020 | Comments Off on Dr Vijay Kushvaha’s Ayurvita Speciality Clinic Inaugurated By Kumar Nirmalendu President – The Sandesh Ltd
Prime Flix OTT Platfrom Launches Its App On 7th OCTOBER In Presence Of Entire Media... Posted by author icon admin Oct 10th, 2019 | Comments Off on Prime Flix OTT Platfrom Launches Its App On 7th OCTOBER In Presence Of Entire Media