Hindi film Khunnas will be screened in theatres near you From 7 February 2020

7 फ़रवरी को आप के नज़दीकी सिनेमाघरों मेंप्रदर्शित होगी हिंदी फिल्म “खुन्नस” ।

आर्यन सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी रोमांटिक थ्रिलर और एक्शन से भरपूर फिल्म “खुन्नस” ज़ा फ़िल्म्स इंटरनेशनल के द्वारा 7 फ़रवरी 2020 को पूरे देश एक साथ प्रदर्शित हो रही है । फ़िल्म  के निर्मात्री प्रिया कुमारी  ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा ये सूचना दी है।फ़िल्म वितरक  ने बताया की फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है। फ़िल्म के निर्माता ने बताया की फ़िल्म के टिकट बुक माई शो पर भी असानी से मिल जायेगा। फ़िल्म के गाने बहुत लोकप्रिये है।प्रिया कुमारी द्वारा निर्मित इस मनोरंजक फिल्म के लेखक- निर्देशक मुकेश राज सिंह हैं।छायांकन राहुल सक्सेना का है। विक्रमजीत रांझा, अनिल शर्मा व अमय नारे का संगीत है और गीतकार कैवल्य शाह ,मुन्नी लाल राम व  बाबूलाल हैं। एक्शन प्रिंस और संपादक आद्या यादव हैं। पाश्र्व संगीत सौरभ – गौरव एवं नृत्य निर्देशक संजय चौधरी  हैं। इस फ़िल्म के सह निर्माता राम कुवंर और शरद पाटिल हैं ।

विद्या विवेक प्रोडक्शन हेड हैं। फिल्म के नायक नरेश कुमार की यह पहली फिल्म है और उनकी नायिका हैं मेघा सक्सेना। अन्य प्रमुख कलाकार हैं — देवा महतो, स्वाति शर्मा, अमरेंद्र विद्यार्थी, तालिम साहा, संतोष रॉय, राम कुवंर, कुमार सत्यन, पलक खान, महेन्द्र पांडेय, मधुश्री, राधिका, रेखा सरकार, आरसी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र राय, विनोद कुमार, उज्ज्वल सिंह राजपूत, इमरान, राज आर्यन, यश आर्यन, और स्वयं निर्देशक मुकेश राज सिंह।फ़िल्म में इंद्राणी तालुकदार  ने आइटम सॉन्ग किया है। फ़िल्म का प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम कर रही है।


Random Photos

3RD INTERNATIONAL CONVENTION ORGANISED BY VISHWA SINDHI SEVA SANGAM... Posted by author icon admin Feb 12th, 2020 | Comments Off on 3RD INTERNATIONAL CONVENTION ORGANISED BY VISHWA SINDHI SEVA SANGAM