Mahi Goswami – The national level gymnastics player of textile city Bhilwara has started the journey to prove herself in a new field

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की राष्ट्रीय स्तर जिमनास्टिक खिलाड़ी माही गोस्वामी ने एक नए क्षेत्र में स्वयं को सिद्ध करने का सफर शुरू कर दिया है

भीलवाड़ा के मध्यम वर्गीय परिवार की वह बेटी जो अपने असफल वैवाहिक जीवन के कारण माता पिता के साथ रहने पर विवश है इस सामाजिक दंश को पराजित करते हुए ” मिस  एंड मिसेज इंडिया यूनिवर्स 20 20 ” प्रतियोगिता की टॉप  15 फाइनलिस्ट में अपना स्थान बना कर नारी शक्ति व आत्मनिर्भरता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है

आयोजक यश गुप्ता के अनुसार यह प्रतियोगिता ” वायरस फिल्म एंड एंटरटेनमेंट” द्वारा आगामी सितंबर माह में रियलिटी शो के माध्यम से दिल्ली में आयोजित की जाएगी l

   

बहुमुखी प्रतिभा की धनी मिसेज माही गोस्वामी का प्रतियोगिता के सभी चरणों के सभी स्तरों पर इतनी मेहनत अभ्यास व अनुभव निश्चय ही उन्हें व हमारी वस्त्रनगरी को एक नई पहचान जरूर दिलवाएंगे


Random Photos

Tik Tokers Faiz And Shifa Debut In The World Of Music Albums With Vinit Jain And Karishma Chhajer’s Ishq Hai... Posted by author icon admin Nov 20th, 2019 | Comments Off on Tik Tokers Faiz And Shifa Debut In The World Of Music Albums With Vinit Jain And Karishma Chhajer’s Ishq Hai Tumse